*पुलिस कार्यालय हरिद्वार*

*अधिवर्षता आयु पूर्ण कर हरिद्वार पुलिस से सेवानिवृत्त हुए 02 सदस्य*

*सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में शानदार विदाई कार्यक्रम आयोजित*

*विदाई कार्यक्रम में एसएसपी डोबाल सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल*

*सुक्ष्म जलपान के दौरान आपस में साझा किए बीते दौर के यादगार पल*

*भावुकता भरे पल, स्मृति चिन्ह देकर दोनों सदस्यों को ससम्मान किया विदा*

आज दिनांक 31.01.2026 को जनपद हरिद्वार में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के 02 सदस्यों के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राईम जितेन्द्र मेहरा, एसपी/क्षेत्राधिकारी लाइन निशा यादव, एसपी/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सेवानिवृत्त हुए दोनों सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह आदि भेंट किए गए।

जलपान के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे दोनों सदस्यों सहित तमाम अधिकारियों ने गुजरे कल के यादगार लम्हों को पुनः याद कर उनकी स्मृति ताजा की। परिजनों की मौजूदगी में ये पल सभी के लिए विशेष क्षण लेकर आए।

*सेवानिवृत्त हुए सदस्यों का विवरण-*

1- F.S.S.O. अब्दुल जब्बार खां- वर्ष 1987 में बतौर फायरमैन पुलिस विभाग का हिस्सा बने श्री जब्बार खां वर्ष 2013 में लीडिंग फायर मैन व वर्ष 2025 में एफएसएसओ के पद पर पदोन्नत हुए व लगभग 38 वर्षों की विभागिय सेवा उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए।

2- L.M.F. राजेश कुमार- मूल रूप से जनपद पौड़ी के निवासी श्री राजेश वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में बतौर फायरमैन भर्ती होकर वर्ष 2017 में लीडिंग फायर मैन के पद पर पदोन्नत हुए व करीब 36 वर्ष की विभागिय सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *