*कोतवाली ज्वालापुर*

*अलग अलग क्षेत्र से 02 नशा तस्कर दबोचे, 226 पव्वे देशी शराब बरामद*

*तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्त*

एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 20-08-25 को दौराने चैकिग सूरज नगर के बाहर बकरा मार्केट से अभियुक्त राजीव उर्फ राजू पुत्र प्रवीण इंदिरा बस्ती थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार को 56 पाउच माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्व कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 431/25 धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 20.8.25 को ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने वाहन चेकिंग स्थान ट्रांसपोर्ट गेट सराय से अभियुक्त विकी पुत्र प्रेमचंद निवासी मकान नंबर ए 8 हरिलोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर को 170 पव्वे देसी शराब माल्टा मय जुपिटर स्कूटी UK08AR8561 के साथ गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 433/ 25 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*

१- राजीव उर्फ राजू पुत्र प्रवीण निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

२- विक्की पुत्र प्रेमचंद निवासी मकान नंबर ए 8 हरीलोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 31 वर्ष

*बरामदगी-*

1- 56 पाउच माल्टा देसी शराब अभियुक्त राजीव उर्फ राजू के कब्जे से

2- 170 पव्वे देसी शराब माल्टा मय जुपिटर स्कूटी UK08AR8561 अभियुक्त विक्की के कब्जे से

*पुलिस टीम*

1-कांस्टेबल मनोज

2-कांस्टेबल रोहित

3-कांस्टेबल राजेश बिष्ट

4-कांस्टेबल अमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *