*कोतवाली ज्वालापुर*
*सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते 01 सटोरीये को धर दबोचा*
*अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद 1150/₹ बरामद*
एसएसपी हरिद्वार द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिए गए आदेश के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनाक-15.01.2026 को दौराने चैकिंग अभियुक्त मनोबर प्यापारी पुत्र हतवर प्यापारी निवासी वीरमपूर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को बड़ी सड़क मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर से सट्टे की खाई बाडी करते गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 51/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
मनोबर व्यापारी पुत्र हतवर व्यापारी निवासी ग्राम मुरियम थाना बालक डूब्बी जिला ग्वालपुरा असम
हाल निवासी-अनीस के प्लांट में झुग्गी झोपड़ी वीरमपूर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
सट्टा,पर्ची,पैन, डायरी नगद 1150/₹
*पुलिस टीम*
1- कांस्टेबल अनिल चौहान
2-कांस्टेबल खजान सिंह
