हरिद्वार। लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत पावरपॉइंट प्रस्तुतिकरण के साथ लघु नाटिका के द्वारा मतदान प्रक्रिया का किया गया सजीव चित्रण।

जिला निर्वाचन अधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप, कार्मिक प्रतीक जैन के दिशा निर्देशन परियोजना निदेशक श्री के एन तिवारी के मुख्य संयोजन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। मतदान से एक दिन पूर्व :सर्वप्रथम मतदान से एक दिन पूर्व समस्त पोलिंग पार्टी एकत्र परस्पर परिचय करने के उपरांत सामाग्री प्राप्ति केंद्र से सामग्री प्राप्त कर उसका मिलान कर लेंगे।
पोलिंग पार्टी के समस्त सदस्यों द्वारा परस्पर परिचय की उपरांत सामग्री प्राप्ति केंद्र से प्राप्त सामग्री का मिलान किया गया। तदोपरांत सेक्टर मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश अनुसार पूर्व निर्धारित रूप चार्ट के अनुरूप पोलिंग पार्टी अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई।
मतदेय स्थल पर पहुँचने के उपरांत बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा संपर्क किया गया। उनके द्वारा मतदेय स्थल के विषय में जानकारी दी गई। तदोपरांत मतदान के लिए पार्टी द्वारा आवश्यक दस्तावेज व प्रारूप तैयार कर लिए गए।
विभिन्न दलों के मतदान एजेंट ने भी संपर्क कर लिया। मतदान के दिनकी प्रक्रिया : मतदान के दिन मॉक पोल की तैयारी कर ली गई। पोलिंग एजेंट के समक्ष ई.वी.एम. की जाँच कर ली गई। माइक्रो ऑब्जर्वर के समक्ष मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न की गई। मॉक पोल के उपरांत CRC प्रक्रिया से ई.वी.एम. को मतदान हेतु तैयार कर ली गई।
तत्पश्चात मतदान के दौरान आने वाली सभी परिस्थितियों को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया गया। यथा प्रथम एवम नए मतदाता द्वारा मतदान, नेत्रहीन अथवा शिथिलांग मतदाता के लिए साथी के माध्यम से मतदान, विवाह के लिए तैयार जागरूक मतदाता, नई नवेली दुल्हन द्वारा मतदान, निविदत्त मतपत्र की स्थिति में मतदान प्रक्रिया, मोबाइल सहित मतदाता के प्रवेश की स्थिति, चैलेंज वोट की स्थिति में मतदान प्रकिया, अवांछित व्यक्ति के मतदान केंद्र पर प्रवेश की स्थिति, पर्दानशीन मतदाता के द्वारा मतदान, ट्रांसजेंडर मतदाता द्वारा मतदान केंद्र पर मतदान। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ईवीएम मशीन को समस्त पोलिंग एजेंट एवं मतदान अधिकारियों के समक्ष सील बंद करना। पीठासीन की घोषणा के उपरांत नाटिका समाप्त हुई। इस दौरान पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी से मतदान प्रकिया से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। तदोपरांत प्रशिक्षण नोडल श्री के एन तिवारी, मास्टर ट्रेनर श्री यू.सी. राय, डॉ. संतोष कुमार चमोला द्वारा उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। सही उत्तर देने वाले प्रशिक्षणाथियों को उपहार देकर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समन्वय प्रोफेसर नरेश चौधरी द्वारा किया गया। लघु नाटिका के प्रमुख पात्र प्रवीण कपिल, पंकज गुप्ता, अमित चतुर्वेदी, अमरदीप, मीरा भारद्वाज, अरविंद चौधरी, विनीत गुप्ता, संजय त्रिपाठी, रेशमा परवीन, अंजु वत्स, सीमा राठी, सत्यदेव, टेकचंद आदि हैं।लघु नाटिका की प्रस्तुति के दौरान प्रशिक्षण नोडल श्री के.एन. तिवारी, मास्टर ट्रेनर श्री यू.सी. राय, डॉ. संतोष कुमार चमोला, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. आर. के. शुक्ल, श्री अमित गौतम, श्री अमित नौटियाल, श्री सुशील कुमार व श्री देवेंद्र भास्कर, श्री अरविंद यादव, श्री अमित कुमार सिंह, श्री हरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई तथा इसके माध्यम से मतदान प्रकिया को आसानी से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रेक्षक लोचन सेहरा ने इस नूतन पहल की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए सभी पात्रों को बधाई प्रेषित की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed