हरिद्वार। राम धाम कॉलोनी में वशिष्ठ भवन एवं हिंदू धाम, अयोध्या के पीठाधीश्वर डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज इन दिनों प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीराम कथा का गुणगान करने हरिद्वार पधारे हैं। वें 5 जून से 13 जून तक 2024 तक प्रतिदिन आश्रम में शाम 06:00 बजे से 9:00 बजे तक कथा कर रहे हैं। भक्तों के आग्रह पर वेदांती महाराज शनिवार को रामधाम के अनिल कुमार सैनी धर्मपत्नी सुरेखा सैनी के निवास स्थल पर पधारे। इसके उपरांत पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी पंडित कमलाकर शास्त्री के ऑफिस में भी जाकर आशीर्वाद दिया। स्वागत में मातृशक्ति की काफी संख्या में उपस्थित रही। सभी मातृ शक्तियों ने महाराज पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उनकी पूजा आरती की गई । स्वागत कार्यक्रम में वेदांती महाराज ने अयोध्या में श्री राम प्रभु जी की मंदिर की स्थापना को लेकर अपनी ऐतिहासिक बलिदानों का जिक्र किया।

5 जून को आयोजित भव्य कलश यात्रा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा की ऐसी भव्य कलश यात्रा उन्हें बहुत कम देखने को मिली । उन्होंने इस यात्रा में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाली सभी मातृ शक्तियों का जिसमें रंजीता झा संयोजक सहसंयोजक के रूप में अर्चना झा, सुधा राठोर ,रूचि, खुशबू,कंचन, उपाध्याय ,शोभा प्रजापति , बबीता उपाध्याय आदि की चर्चा की और सभी को आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम में महाराज राघवेश जी, डाक्टर विशाल गर्ग, सचिन, सुवांश, ज्योति वर्मा एवम् स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *