हरिद्वार। भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा, मुख्य चिकित्सालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप सहित बीएचईएल चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया ।

 

कार्यक्रम के दौरान डा. शारदा स्वरूप ने सभी उपस्थित लोगों को अंगदान की शपथ दिलायी तथा इसे बढ़ावा देने की अपील की । प्रमुख (नेत्र रोग) डा. मृदुला यादव एवं वरिष्ठ परामर्शदाता (मेडिसिन) डा. यू. एस. शिल्पी ने भी अंगदान विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए । इस विषय पर बीएचईएल कर्मियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, मानव संसाधन विकास केंद्र में भी एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान में प्रमुख (मेडिसिन) डा. बी. एस. कुशवाहा ने, अंगदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।

 

इस अवसर पर नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से, अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया । इन अवसरों पर बीएचईएल के चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *